info@thekumbhyatra.comR-112, East Vinod Nagar, New Delhi-110091 +91 9958-647-371

रेलवे हरिद्वार कुंभ मेले के यात्रियों के लिए चलाएगा विशेष ट्रेनें

Haridwar Railway Station in Kumbh 2021
Posted on Jan 9 2021 | by: admin | Comments : 0

हरिद्वार महाकुंभ 2021 के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने रेल सेवाओं का विस्तार करते हुए तीन जोड़ी स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन का निर्णय लिया है। इसके साथ ही एक रेलसेवा का विस्तार योगनगरी ऋषिकेश तक किया है। वहीं, रेलवे द्वारा हरिद्वार में आयोजित होने वाले महाकुंभ मेले 2021 के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के विए श्रीगंगानगर-हरिद्वार-श्रीगंगानगर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा का संचालन भी बहाल कर दिया है। जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी गोपाल शर्मा से मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि गाड़ी संख्या 09565/09566, ओखा-देहरादून-ओखा उत्तरांचल एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 09565, ओखा-देहरादून स्पेशल रेलसेवा दिनांक 15.01.21 शुक्रवार से अग्रिम आदेश तक ओखा से 10.00 बजे रवाना होकर अगले दिन देहरादून 19.45 बजे आगमन करेगी।

Find More: Kumbh Mela Tour Package 2021 Haridwar

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09566, देहरादून-ओखा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 17.01.2021 रविवार से अग्रिम आदेशों तक देहरादून से 05.50 बजे रवाना होकर अगले दिन 14.00 बजे ओखा पहुंचेगी। यह रेलसेवा वाया द्वारका, राजकोट, महेसाना, आबूरोड, जयपुर, दिल्ली सराय रोहिल्ला, नई दिल्ली, मुज्जफरनगर, हरिद्वार होकर संचालित होगी। उत्तर पश्चिम रेलवे पर यह रेलसेवा आबूरोड, फालना, ब्यावर, अजमेर, जयपुर, अलवर, खैरथल व रेवाड़ी स्टेशनों पर ठहराव करेगी। गाड़ी संख्या 09031/09032, अहमदाबाद-योगनगरी ऋषिकेश-अहमदाबाद योगा स्पेशल गाड़ी संख्या 09031, अहमदाबाद-योगनगरी ऋषिकेश स्पेशल रेलसेवा दिनांक 11.01.21 सोमवार से अग्रिम आदेशों तक अहमदाबाद से 10.55 बजे रवाना होकर अगले दिन योगनगरी ऋषिकेश 12.30 बजे आगमन करेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09032 , योगनगरी ऋषिकेश - अहमदाबाद स्पेशल रेलसेवा दिनांक 12.01.2021 मंगलवार से अग्रिम आदेशों तक योगनगरी ऋषिकेश से 14.50 बजे रवाना होकर अगले दिन 15.40 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। यह रेलसेवा वाया साबरमती, महेसाना, आबूरोड, जयपुर, दिल्ली, मुज्जफरनगर, हरिद्वार होकर संचालित होगी। उत्तर पश्चिम रेलवे पर यह रेलसेवा आबूरोड, पिंडवाडा, जवाईबांध, फालना, रानी, मारवाड, सोजतरोड, हरिपुर, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, बांदीकुई, अलवर, खैरथल व रेवाड़ी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

वहीं, गाड़ी संख्या 04717/04718, बीकानेर-हरिद्वार-बीकानेर स्पेशल गाड़ी संख्या 04717, बीकानेर-हरिद्वार स्पेशल रेलसेवा दिनांक 13.01.21 से अग्रिम आदेशों तक बीकानेर से 23.25 बजे रवाना होकर अगले दिन हरिद्वार 15.20 बजे आगमन करेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04718, हरिद्वार-बीकानेर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 14.01.2021 से अग्रिम आदेशों तक हरिद्वार से 16.45 बजे रवाना होकर अगले दिन 07.50 बजे बीकानेर पहुंचेगी। यह रेलसेवा वाया श्रीडूंगरगढ़, चूरू, हिसार, रोहतक, कुरुक्षेत्र, अंबाला कैंट व सहारनपुर होकर संचालित होगी। उत्तर पश्चिम रेलवे पर यह रेलसेवा श्रीडूंगरगढ, रतनगढ़, चूरू, सादुलपुर, हिसार, भिवानी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

रेलवे द्वारा हरिद्वार में महाकुंभ मेले 2021 के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए श्रीगंगानगर-हरिद्वार- श्रीगंगानगर प्रतिदिन स्पेशल रेल सेवा का सहारनपुर-हरिद्वार-सहारनपुर स्टेशनों के मध्य संचालन बहाल किया जा रहा है। गाड़ी संख्या 04712, श्रीगंगानगर-हरिद्वार प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा का संचालन दिनांक 11.01.2021 से 31.01.2021 तक सहारनपुर से हरिद्वार के मध्य संचालित किया जाएगा।

उदयपुर क्षेत्र के यात्रियों के लिए भी गाड़ी संख्या 09609/09610, उदयपुर सिटी-हरिद्वार-उदयपुर सिटी स्पेशल का विस्तार गाड़ी संख्या 09609, उदयपुर सिटी-हरिद्वार स्पेशल रेलसेवा का दिनांक 11.01.21 से अग्रिम आदेश तक योगनगरी ऋषिकेश तक विस्तार किया जा रहा है, यह रेलसेवा प्रत्येक सोमवार, गुरुवार व शनिवार को उदयपुर सिटी से 13.05 बजे रवाना होकर अगले दिन योगनगरी ऋषिकेश 10.25 बजे आगमन करेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09610 हरिद्वार-उदयपुर सिटी स्पेशल रेलसेवा का दिनांक 12.01.21 से अग्रिम आदेश तक योगनगरी ऋषिकेश से संचालन किया जा रहा है, यह रेलसेवा प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार व रविवार को योगनगरी ऋषिकेश से 17.55 बजे रवाना होकर अगले दिन उदयपुर सिटी 15.55 बजे आगमन करेगी।

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Recent Post

The Finance Ministry, Government of India Came a Step Forward for the Kumbh Mela 2021

Kumbh Mela 2021

The legacy of Kumbh is as impactful as its entitlement. It is the o... read more

कुंभ मेला का इतिहास

कुंभ मेला का इतिहास

आइए चर्चा करते हैं कि यह भ... read more