अगले साल यानी 2021 में हरिद्वार में कुंभ मेले (Kumbha Mela)का आयोजन होनेवाला है। लेकिन उसके पहले कोरोना महामारी की दस्तक के वहां के दृश्य बदल जाने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। कोरोना (Corona)के कारण बदली हुई परिस्थितियों को भांपते हुए सरकार हरिद्वार में अगले साल होने वाले कुंभ मेले की तैयारियों को लेकर सक्रिय हो गई है।
Find More: Kumbh Mela 2021 Accommodation
कोरोना महामारी के संकट के कारण अबकी बार कुंभ मेला क्षेत्र का क्षेत्रफल इस साल भी 700 हेक्टेयर ही रहेगा। सरकार ने इस बार कुंभ क्षेत्र का क्षेत्रफल 1700 हेक्टेयर करने की योजना बनाई थी। लेकिन कोरोना महामारी की वजह से बदली परिस्थितियों में अब कुंभ क्षेत्र का क्षेत्रफल पूर्व की भांति 700 हेक्टेयर ही रखने का फैसला किया गया है।
कुंभ मेले के लिए अग्रिम तैयारियों के तहत शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक (Madan Kaushik, Minister of Urban Development)ने सोमवार को विधानसभा में कुंभ मेला-2021 के सौंदर्यीकरण के संबंध में अधिकारियों के साथ मीटिंग की। उन्होंने निर्देश दिए कि कुंभ मेले के लिए आवश्यक तैयारियां समय से पूरी कर ली जाएं। बैठक में उपस्थित सचिव शहरी विकास शैलेश बगौली, मंडलायुक्त रविनाथ रमन, मेला अधिकारी दीपक रावत, अपर सचिव विनोद कुमार सुमन, अपर मेला अधिकारी हरबीर सिंह एवं डॉ.ललित नारायण मिश्र और संबंधित विभाग से संशोधित कार्ययोजना प्रस्तुत करने के लिए भी कहा गया। उन्होंने कुंभ मेले में स्वच्छता पर विशेष फोकस करने को कहा।
मदन कौशिक ने सालिड वेस्ट मैंनेजमेंट के तहत कूड़ा निस्तारण करने, पार्किंग एवं स्नान घाटों का निर्माण भीड़ के हिसाब से बनाने, आश्रम, अखाड़ों और मंदिर के आस-पास और शहर के भीतर सड़कों की मरम्मत का आकलन तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने शहर के सौंदर्यीकरण पर विशेष जोर देते हुए शहर के भीतर रंग-रोगन, लाइटिंग, साउंड सिस्टम का इंतजाम करने को कहा। उन्होंने कहा कि जनता की सुविधाओं को लेकर जल्द अखाड़ों के साथ बैठक की जायेगी। उन्होंने पार्किंग व स्नानघाटों को भीड़ के हिसाब से तैयार करने के लिए दिशानिर्देश दिये।
Source: Money Control